NAGPUR | नागपुर येथे सामाजिक, धार्मिक,संस्कृतिक एवं मानव सेवा के लिए अग्रणी संस्था सर्व मानव सेवा संघ ने पिछले 15 वर्षों से गंगाबाई घाट में महाशिवरात्रि निमित स्व श्रीमती शांतादेवी सूरजमल बोथरा की स्मृति मे और निशुल्क रोग निदान शिबिर स्व राजेन्द्र सुराणा की स्मृति में 1000 लीटर छाछ का वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी सैकड़ो भक्तों ने लाभ लिया ।
इस अवसर पर प्रमुखता से पूर्व नागपुर के आमदार कृष्णा खोपडे भाजपा पूर्व अध्यक्ष सेतराम सेलोकर, नगरसेवीका चेतना टांक,महेश पेंढारी,अनिल ढेंगे,अनिल शिंदे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। आमदार कृष्णा खोपड़े ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सर्व मानव सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष भारत भूषण डॉ सुभाष कोटेचा इस प्रकार के सार्वजनिक,धार्मिक कार्यक्रम करते आ रहे हैं । इसमें हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है जिस किसी को भी अस्पताल के बाबत कोई भी समस्या हो उनसे जरूर संपर्क करें।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे केतन सेठिया, मनोज पालीवाल ,चांदनी हासानी,सागर बारड , गणेश रेड्डी, मोनु प्रसाद पाठक, दिनेश येवले ,मनोज बेताल, भूषण शेरेकर, जतिन जैन, देव सेठिया, भारत हासनी, नूतन दहिया ,गायत्री सुखियानी, आशा बोरकर, सीमा वासनिक, वर्षा लोही, उज्जवला राऊत, अंशुल नाचनकर, डॉ मेघना नाहटा, डॉ सुमैय्या शेख,उमा लोखंडे,आदि ने अथक प्रयास किया सभी का महामंत्री गणेश रेड्डी ने आभार व्यक्त किया
मंगेश उराड़े
नागपुर